नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 41 में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक में कॉरोना की पुष्टि हुई है। युवक चार दिन पहले इंडोनेशिया से वापस आया था। मरीज को मंगलवार देर रात ही ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था तथा उनके घर को एवं उनके घर के आसपास के घरों के सैनिटाइज किया गया है। इसके साथ ही नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या अब चार हो गई है। आज सुबह ही लखनऊ में भी कोरोना का मामला सामने आया है। बता दें कि मंगलवार को नोएडा में एक महिला समेत दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। महिला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस स्पेशिया सोसाइटी की है, जो हाल ही में फांस से वापस आई है और 4 दिन से जिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। वहीं, दूसरा मरीज सेक्टर 78 के हाइड पार्क का है और वो भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।नोएडा पर अब कोरोना का खौफ हावी हो चला है। मंगलवार को जिन दो मरीजों को कोरोना की पुष्टि हुई थी उनके सोसाइटी में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। इन दोनों सोसाइटियों के अलावा इन्ही से सटी एक अन्य सोसाइटी के 6000 परिवार दहशत में आ गए हैं। इन परिवारों के लोग घरों में कैद हो गए हैं और उनमें अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता साफ नजर आ रही थी, वह स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और एओए के पदाधिकारियों से भिड़ते हुए नजर आए।
नोएडा में कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला आया सामने भेजा गया आइसोलेशन वार्ड